जमानत पर आसाराम इंदौर में प्रवचन दे रहा: 1 हजार से ज्यादा लोग आ रहे आश्रम; एंट्री से पहले जमा करा लेते हैं मोबाइल-स्मार्ट वॉच


नाबालिग और महिला से रेप केस में सजा काट रहा आसाराम जमानत मिलने के बाद इंदौर पहुंचा है। यहां कोर्ट द्वारा दी गई जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर वह प्रवचन कर रहा है। समर्थकों से मिल रहा है और खुलकर बातचीत कर रहा है। | Rapist Asaram Bapu Indore Ashram Pravachan Controversy ; आसाराम के प्रवचन के दौरान रिपोर्टर ने सेवादारों से पूछा कि जब मोबाइल अंदर लाने की अनुमति नहीं है, तो यहां दो कैमरों से रिकॉर्डिंग क्यों की जा रही है? इस पर एक सेवादार ने बताया कि, बापू का ऑनलाइन लाइव सत्संग भी चल रहा है

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *