कमल हासन बोले- तमिलों ने भाषा के लिए जान गंवाई: इसके साथ मत खेलो; ट्राई लैंग्वेज पर केंद्र और राज्य सरकार के बीच विवाद


तमिलनाडु में ट्राई लैंग्वेज विवाद को लेकर मक्कल निधि मय्यम (MNM) पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने कहा- तमिल भाषा उनकी सांस्कृतिक पहचान है। लोगों ने इसके लिए जान गंवाई है। इसके साथ खिलवाड़ न करें। | Kamal Haasan Tamil Language Controversy Statement On Tri Language Policy । उन्होंने कहा कि तमिल भाषा सांस्कृतिक पहचान के प्रति गर्व और संघर्ष की भावना को प्रबल किया। इसके लिए लोगों ने जान गवाई है, इसके साथ खिलवाड़ न करें।

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *