कोंडागाँव- विश्व नारियल दिवस पर स्थानीय कोपाबेड़ा स्थित नारियल विकास बोर्ड के सभागृह में एक विशेष आयोजन किया गया। जिसमें बतौर अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रीता सोढ़ी, सहायक संचालक आईसी कटियार की मौजूदगी में हुआ। जहां उपस्थित किसानों व अन्य लोगों को नारियल की खेती व उत्पादन के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। वही इसकी खेती के लिए शासन- प्रशासन से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में भी किसानों को अवगत कराया, इसके साथ ही इसके लाभ को बारी-बारी से संबंधित विभागीय अधिकारी- कर्मचारी बताते हुए इससे आर्थिक विकास को समझाया। इस मौके पर प्रिया सिन्हा केवीके,करुणा कश्यप उद्यानिकी विभाग सहित अन्य मौजूद रहे।