कोंडागाँव- जिला अस्पताल के पीछे बन रहे एक नए अस्पताल भवन के पास एक मंगलवार की सुबह युवक की लाश मिली है। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में शिफ्ट करवाया है। बताया जा रहा है कि, मृतक विक्रम महिलांगे पिता सुकालू 40 निवासी भट्टीपारा कुसमा का रहने वाला था। सूत्र बताते हैं कि, मृत युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा था हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है। मामले की जांच में कोतवाली पुलिस जुटी हुई है।
