मक्का प्लांट को लेकर ग्रामीण हुए आक्रोशित किया घेराव

 

  • बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद अधिकारी ग्रामीणों को दे रहे हैं समझाइश।

कोंडागाँव – मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सरकारी समिति को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश नजर आने लगा है। मंगलवार की सुबह ग्रामीण बड़ी संख्या में मक्का प्लांट के मुख्य दरवाजे पर एकत्रित होकर हल्ला करने लगे। दरअसल मक्का प्लांट से निकलने वाले केमिकल और गंदगी से ग्रामीणों को कई तरह के नुकसान होने की बात वह कह रहे हैं।

 

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि, गांव में बीमारी फैलने के साथ ही उनके पशु -पक्षी बेमौत मर रहे हैं, यही नहीं खेती जमीन भी बंजर होती जा रही है। ग्रामीण प्लांट का विरोध तो नहीं कर रहे, लेकिन प्लांट से निकलने वाली गंदगी और इससे हो रहे दुष्परिणाम को लेकर आक्रोशित है। आपको बता दें मक्का प्लांट अभी विधिवत रूप से शुरू भी नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *