- युक्ति युक्तकरण की प्रक्रिया से नाराज हैं साझा मंच से जुड़े शिक्षक।
कोंडागाँव- शिक्षक साझा मंच की जिला इकाई ने मंगलवार को स्थानीय डीएनके मैदान में एक बार फिर युक्ति युक्तकरण में सामने आई खामियों को लेकर पोल खोल प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार की शिक्षा नीति को लेकर कोसते रहे। मंच से जुड़े पदाधिकारी ने कहा कि, युक्ति युक्त करण में कई खामियां सामने आई है, जिसे हम उजागर करते हुए पिछले दिन हुए काउंसलिंग को निरस्त कर पुनः काउंसलिंग कराने की मांग कर रहे हैं। यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम आगामी तीनों मे स्कूल बहिष्कार के साथ ही शाला प्रवेश उत्सव का भी बहिष्कार करेंगे।
शासन प्रशासन को अपनी गलतियां माननी होगी युक्तिकरण मे दावा-आपत्ति का समय नहीं दिया जाना समझ से परे है। हमें ऐसा भी अनुमान है कि,कुछ अधिकारी ऐसे समय का फायदा उठाकर अपनी रोटी सेकने के लिए लेनदेन भी कर रहे होंगे। युक्ति युक्तकरण में वरिष्ठ को कनिष्ठ और कनिष्ठ को वरिष्ठ बनाने का खेल भी चला है। जिसके चलते सीनियर टीचर भी अतिशेष की श्रेणी में आ गए।