- जमकर की नारेबाजी, पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी।
कोंडागाँव – राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किये गये स्कूल एवं शिक्षकों के युक्ति युक्तकरण के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केशकाल अध्यक्ष राजेश नेताम एवं धनोरा ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण अग्निहोत्री के नेतृत्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर जंगी प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्त्ता ने नारे बजी की, अध्यक्ष राजेश नेताम ने कहा – जिस तरह सरकार ने 45000 नई भर्ती का वादा किया था, लेकिन यह युक्तिकरण कर शिक्षकों के पद को समाप्त कर रही है जिसका असर बच्चों के पढ़ाई एवं शिक्षकों के भविष्य पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। जिस तरह सरकार की योजनाएं चल रही है उसे देखते हुए बच्चों के पढ़ाई के साथ साथ माता पिता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा शाला प्रवेश को लेके आना जाना बच्चों के छोटे मोटे कामों के लिए आना जाना जिस तरह बच्चों को प्रभाव पड़ेगा उसी तरह वहां की स्व समूह सहायता चलाने वाली महिलाओं और वहां के स्वीपर एवं चपरासी के रोजी रोटी पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। अगर सरकार इस योजना को बंद नहीं करेंगी तो आगे चल के उग्रआंदोलन किया जायेगा।
इनकी रही मौजूदगी-
घेराव में मुख्य रूप से कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सगीर अहमद कुरैशी, महेंद्र नेताम प्रदेश अध्यक्ष राजीव गाँधी पंचयाती राज संगठन, प्रभारी देवचंद मतलाम, पीताम्बर नाग जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस कोंडागांव, अनिल उसेंडी मंडल अध्यक्ष केशकाल, कपिल कांत नाग जिला पंचायत सदस्य, ओमप्रकाश मरकाम उपाध्यक्ष जनपद पंचायत केशकाल, पार्षदगण जीतेन्द्र रजक, सोहेल रजा पुंजलता मरकाम, पूर्व अध्यक्ष रोशन जमीर खान. जनपद सदस्य घसिया राम सेठिया, सुरेश कोर्राम, रसीद अली, रफीक खत्री, नरेश नेताम, नीतू डे, मोसिन खान, वसीम मेमन, सरपंच गण में मेहेश्वरी हिड़को संगीता नेताम, सुमिरन सोरी, नोहरू राम मण्डावी सुरेखा मरकाम,नन्दलाल लड़िया, भगवानी ध्रुव, दयानंद कुंजाम, राकेश कुंजाम, महेन्द्र सिन्हा, पहाड़ सिंह यादव, अशोक टेकाम, अरमान मेमन, वल्ली मेमन, निलेश नेगी,सेतकुमार कश्यप, एवं कांग्रेस युवा कांग्रेस, एनएसयुआई महिला कांग्रेस के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।