- विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का होगा घेराव भी।
कोंडागाँव- शिक्षा में हो रहे अवस्था और अनियमितता को देखते हुए जिले के सभी विकासखंडों में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करेगी। इसके साथ ही 18 जून को जिला कांग्रेस कमेटी शिक्षा न्याय यात्रा निकालकर जिला कार्यालय घेराव करते हुए प्रदर्शन करने की योजना शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक के दौरान बनाई गई है। इस मौके पर संगठन से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।