लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ के धरने में समर्थन देने पहुंके कांग्रेसी

 

कोंडागांव – छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर 5 अप्रेल से अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठे हैँ ।उनकी मांगों को जायज मानते हुए कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी धरना स्थल पहुंच पूर्ण समर्थन दिया। जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम ने कहा तेंदुपत्ता विश्व में हरा सोना के नाम से विख्यात है। बस्तर की आदिवासी जनता का प्रमुख आधार है तेन्दु पत्ता आज अगर वन प्रबंधक संघ हड़ताल में है तो तेंदुपत्ता संग्राहकों का क्या होगा बस्तर की जनता का क्या होगा सरकार को इस दिशा में सोचने की आवश्यकता है ।हमारी सरकार में वन प्रबंधकों फड़ मुंशीयों के जायज मांगों को पूरा करने की दिशा में कार्य किया जा रहा था परन्तु गरीब मजदूर विरोधी भाजपा नहीं चाहती आदिवासियों का कल्याण हो इसलिए इनकी मांगों को अटका कर रख दिया है। कांग्रेस पार्टी वन प्रबंधक संघ की मांगों का पूर्ण समर्थन करती है सड़क से लेकर सदन तक हम संघ के साथ रहेंगे।वन प्रबंधक संघ के पदाधिकारीयों सदस्यों के साथ जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम महामंत्री रितेश पटेल ब्लॉक अध्यक्ष भारत देवांगन महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सह पार्षद श्रीमती हेमा देवांगन महिला प्रदेश सचिव तबस्सुम बानो मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन संजय करन बाबा खान सन्नी चोपड़ा रुपेश गोस्वामी योगेंद्र पोयाम कामदेव कोर्राम तुला पोयाम गन्नू पोयाम प्रीति भदौरिया नीलू देवांगन लेखनी प्रधान अंजू जोशी रंजना साहू भागवत पांडे समलू देवांगन मेहतु नेताम गीतेश बघेल भूपेंद्र ध्रुव भूपेश शार्दुल पूरन नेताम राजा सहनवाज खान सहित भारी संख्या में कांग्रेस नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *