- सड़क हो रहीं गायब गली-मोहल्लों से नगर के।
कोंडागाँव- अमृत मिशन योजना के अंतर्गत नगर में हो रहे पाइपलाइन विस्तार में नियम कायदों की अनदेखी की जा रही है। वही नगर विकास की बात कहते बीच सड़क को ही पाइपलाइन विस्तार के लिए खोदा दिया जा रहा है। जिसकी भरपाई ठेकेदार के द्वारा तो की जानी है, लेकिन भरपाई नियमानुसार हो कहां रही है शायद जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देना ही नहीं चाह रहे। और यही वजह है कि नगर की हर गली अब गधों में तब्दील होती जा रही है।
ढाई साल है गड्ढे की भरपाई के

सहायक अभियंता नपा विजय मेहरा की माने तो मॉनिटरिंग चल रही है ठेकेदार को भी समझाइए दी गई है। यदि कहीं गड्ढे की भरपाई सही से नहीं हो पा रही है तो ठेकेदार के पास ढाई साल का समय है उसकी भरपाई करवाई जाएगी।

सहायक अभियंता