कोंडागाँव- जिला मुख्यालय के सरगीपाल व मेनरोड में नगर के एक बर्तन व्यपारी के यहाँ दिनभर चली एसीबी की रेड, कार्यवाही के पूरी होने के बाद टीम कुछ अहम दस्तावेजो के साथ लौट गई। टीम में शामिल किसी भी अधिकारी ने कुछ कहने से मना कर दिया। सूत्रों की माने तो वर्ष 2019-20 में डीएमफ सप्लाई में उक्त व्यपारी शामिल रहे है।