अमर शहीद रामदास कोर्राम की प्रतिमा का हुआ अनावरण

  • आरक्षक जवान की 3 अप्रैल 2021 को नक्सली मुठभेड़ में हुये थे शहीद।

कोंडागाँव- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के मार्गदर्शन में अमर शहीद आरक्षक रामदास कोर्राम की प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को बनजुगानी में  शहीद आरक्षक रामदास कोर्राम की प्रतिमा अनावरण  पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष रीता शोरी, नगरपालिका अध्यक्ष नरपति पटेल और बनजुगानी के समस्त ग्रामवासीयों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। शहीद आरक्षक रामदास कोर्राम के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया उसके बाद पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार और शहीद रामदास कोर्राम की पत्नी, पिता और भाईयो के हाथों से प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं ग्रामवासियों के द्वारा शहीद रामदास कोर्राम की प्रतिमा पर पुष्पमाला पहनाकर श्रद्धांजलि दिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, शहीद रामदास कोर्राम ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया उनके इस बलिदान को हम कभी भूल नहीं पाएगें और भविष्य में शहीद परिवार को किसी भी सहयोग की आवश्यकता होती है तो उनके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा ने कहा कि, शहीद रामदास कोर्राम  3 अप्रैल 2021 को नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहीद हो गए। नगरपालिका अध्यक्ष नरपति पटेल ने कहा कि, ऐसे योद्धा पे हम सभी को गर्व होना चाहिए जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण त्याग दिए। वही  ग्राम बनजुगानी की सरपंच गोमती नेताम ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *