- धरने पर डेट है और डटे रहेंगे हमारी मांग जब तक पूरी नहीं होगी कहा पंचायत सचिवों ने।
कोंडागाँव- अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ पिछले 18 दिनों से धरने पर डाटा हुआ है। जिला मुख्यालय के डीएनके मैदान में धरने पर बैठे सचिव संघ से जुड़े लोगों ने कहा कि मोदी की गारंटी आखिर कहां सक्सेस हो रही है। मोदी की गारंटी में हम पंचायत सचिवों के नियमितीकरण का भी उल्लेख है, लेकिन यह तो अब तक हो ही नहीं पाया और आखिरकार हमें मजबूरी में धरने पर बैठना पड़ रहा है।

हमारी यह एक सूत्री मांग जब तक पूरी नहीं होगी तब तक हम इसी तरह से अपनी बीमारी धरने पर डटे रहेंगे क्योंकि यह हमारी आज की मांग नहीं है, बल्कि वर्षों पुरानी मांग है। जिस पर समय-समय पर सत्ता पर काबिज होने वाले लोगों ने हमें केवल आश्वासन दिया है पर आश्वासन और वादे को पूरा कोई नहीं किया। इसलिए हम धरने पर डटे हैं और डटे रहेंगे।