कोंडागाँव- एकबार फिर संजीवनी 108 में किलकारी सुनने को मिली। जानकारी के मुताबिक कोंडागाँव विकासखंड के ग्राम घोड़ागांव निवासी गर्भवती महिला दशमी 35 पति धनसु राम को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने इसकी सूचना 108 को दी। सूचना मिलते ही पायलट प्रकाश पोयाम एवं ईएमटी दीपिका गांव के लिए रवाना हुए। दशमी को एम्बुलेंस में शिफ्ट कराकर जल्द ही अस्पताल के लिए रवाना हुए। रास्ते में दहीकोगा से पहले गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। ईएमटी दीपिका ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए पहले ईआरसीपी के माध्यम से डॉक्टर को वस्तुस्थिति से अवगत कराया और उनके सलाहनुसार परिजनों से बात कर गर्भवती महिला की स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया। एम्बुलेंस को सुरक्षित खड़ी कर प्रसव प्रक्रिया प्रारंभ की। कुछ ही क्षणों पश्चात एम्बुलेंस में बच्ची की किलकारी गूंजने लगी। दशमी ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। इसके पश्चात माँ बेटी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दहीकोगा में शिफ्ट कराया गया।