- कलेक्टर व सीईओ जिप ने जमा किया नगर पालिका में कर।
कोंडागाँव- नगर पालिका के द्वारा लिए जाने वाले विभिन्न कर में से समेकित, डोर-टू- डोर यूजर चार्ज सहित अन्य कर कलेक्टर कुणाल दुदावत व सीईओ जिला पंचायत अभिषेक भाई ने नगर पालिका के राजस्व अमले को जमा करते हुए, नगर वासियों से अपील की है कि, वे भी समय पर अपना कर जमा करें। वही नगर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए गीला कचरा व सुखा कचरा अलग-अलग रख स्वच्छता दीदी को दे, व ड़ोर टू डोर यूजर चार्ज जमा करें।