- गली मोहल्लों की सड़क सुरक्षित रखने के लिए जिम्मेदारों को देना होगा इस ओर ध्यान।
कोंडागाँव- नगर पालिका क्षेत्र में अमृत मिशन योजना के अंतर्गत नगर में स्वच्छ और साफ पानी पहुंचाने के लिए ठेकेदार के द्वारा पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा है। लेकिन पाइपलाइन विस्तार के नाम पर सड़क के बीचो-बीच जेसीबी लगाकर खुदाई की जा रही है जिससे पूरी सड़क खराब हो रही है नगर वासियों के मुताबिक यदि सड़क किनारे से पाइपलाइन के लिए खुद कर पाइपलाइन का विस्तार किया जाता तो भी काम बन जाता, लेकिन यहां जबरिया सड़क को बीचो-बीच खोदकर उसे नुकसान पहुंचाया जा रहा है। नगर वासियों की माने तो एक तो ले- देकर सड़क बनते हैं। उसमें भी यदि इस तरह से खुदाई कर दिया जाए तो सड़क की गुणवत्ता खस्ता हो जा रही है। हालांकि ठेकेदार के द्वारा इसकी भरपाई के नाम पर मरम्मत की तो जा रही है पर यह भी केवल दिखावा ही साबित हो रहा है। क्योंकि जिन वार्डों में गड्ढा खोदकर मरम्मत की गई है वह भी धस गए हैं। समय रहते ओर जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए जिससे गली -मोहल्ला की सड़क में सुरक्षित रह सके।