पुलिस कप्तान के सामने लखपति ईनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

  • आत्मसमर्पित नक्सली संगठन के विभिन्न पद में रहा कार्यरत्।

कोंडागाँव- पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर सुन्दरराज पी. ,विनोद तुकाराम काम्बले, पुलिस उप महानिरीक्षक उत्तर बस्तर रेंज कांकेर के निर्देषन एवं पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वॉय अक्षय कुमार के मार्गदर्षन व नेतृत्व में एवं रूपेष कुमार डाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) कोण्डागांव, कौषलेन्द्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के कुषल मार्गदर्षन में तथा सतीष भार्गव, उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स), एवं कांषीराम मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक (डीआरजी/बस्तर फाईटर्स) के पर्यवेक्षण में इस इकाई अन्तर्गत लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जा रहे हैं एवं समय-समय पर सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल प्रभावित ग्रामों में सिविक एक्षन कार्यक्रम चलाये जा कर शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रदाय सुविधाएंॅ व लाभ की जानकारी बैनर/पोस्ट/पाम्पलेट आदि के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप नक्सलियों द्वारा स्वयं आगे बढ़ कर शासन के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ लेने पुलिस अधीक्षक के समक्ष समाज की मुख्यधारा में जुड़कर जीवन यापन करने हेतु आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

मिली सफलता-

इसी तारतम्य में सोमवार को जिला कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर व दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय एवं बारसूर एरिया कमेटी अंतर्गत बारसूर एलओएस में पार्टी सदस्य के रूप में कार्यरत् राजमन होड़ी पिता जगदेव होड़ी 36 वजिला कोण्डागांव (छ.ग.) के द्वारा पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया। जिसे प्रोत्साहन राषि 25 हजार रूपये प्रदाय किया गया। इसके अतिरिक्त शासन की पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं प्रदाय हेतु वरिष्ठ कार्यालय की ओर पत्र व्यवहार किया गया है। राजमान होडी को आत्मसमर्पण कराने में निरीक्षक भोगराम ध्रुव थाना प्रभारी पुगारपाल गोपनीय सैनिक जैतराम कश्यप एवं गोपनीय सैनिक संतु कश्यप का उल्लेखनीय कार्य रहा है
आत्मसमर्पित नक्सली राजमन होड़ी पिता जगदेव होड़ी (बारसूर एलओएस पाटी सदस्य) वर्ष 2014 में बेड़मा पंचायत मिलिषिया सदस्य के रूप में नक्सल संगठन में शामिल हुआ था तथा वर्ष 2018 तक बेड़मा पंचायत मिलिषिया सदस्य के पद पर कार्य करने के बाद इसे वर्ष 2018 में बारसूर एलओएस में पार्टी सदस्य में शामिल किया गया तब से अब तक राजमन होड़ी बारसूर एलओएस सदस्य के पद पर कार्य करते हुये जिला कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर व दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों में कई नक्सल गतिविधियों में शामिल रहते हुये सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था। आत्मसमर्पित नक्सली राजमन होड़ी पिता जगदेव होड़ी (बारसूर एलओएस पाटी सदस्य) वर्ष 2014 में बेड़मा पंचायत मिलिषिया सदस्य के रूप में नक्सल संगठन में शामिल हुआ था तथा वर्ष 2018 तक बेड़मा पंचायत मिलिषिया सदस्य के पद पर कार्य करने के बाद इसे वर्ष 2018 में बारसूर एलओएस में पार्टी सदस्य में शामिल किया गया तब से अब तक राजमन होड़ी बारसूर एलओएस सदस्य के पद पर कार्य करते हुये जिला कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर व दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों में कई नक्सल गतिविधियों में शामिल रहते हुये सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था।

आत्मसमर्पित नक्सली का अपराधिक विवरण-

01. थाना मर्दापाल अप.क्र.- 06/12 धारा-147, 148, 149, 307 ताहि0, 25, 27 आ0ए0, 23, 38 (2) 39 (2) युएपीए।
02. थाना मर्दापाल अप.क्र.- 11/14, धारा- 147, 148, 149, 302, 307 ताहि, 25, 27 आर्म्स एक्ट, 23, 38(2), 39(2) युएपीए।
03. थाना मर्दापाल अप.क्र.- 04/2021, धारा- 147, 148, 149, 452, 395, 364, 506बी ताहि, 25, 27आर्म्स एक्ट, 23, 38(2), 39(2) युएपीए।
04. थाना पुंगारपाल अप.क्र.- 01/2023 धारा:- 147, 148, 149, 302, 363, 120(बी) भादवि., 25 आर्म्स एक्ट, 38(2), 39(2) युएपीए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *