भाजपाईयों ने लगाई जमकर नारेबाजी मनाया जश्न लगते रहे चप्पा चप्पा भाजपा के नारे।
कोंडागांव- जिला पंचायत में भी भाजपा समर्थित चुने गए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जिला पंचायत कोंडागांव के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन कार्यक्रम आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के सभी 12 निर्वाचित सदस्यों में से अध्यक्ष पद चरणतीन राजेश नेताम और रीता शोरी ने नामांकन फॉर्म भरा, जिसमें सभी सदस्यों के द्वारा किए गए वोट के आधार पर रीता शोरी को 07 और चरणतीन नेताम को 05 वोट प्राप्त हुए।
इस प्रकार रीता शोरी को बहुमत के आधार पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित मानते हुए उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदाय किया गया। इसी प्रकार जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद हेतु 05 अभ्यर्थियों ने नामांकन फॉर्म भरा था, जिसमें 03 अभ्यर्थियों का फॉर्म निरस्त हुआ, वहीं रामचरण सोरी और हीरासिंह नेताम का नामांकन विधि मान्य पाया गया। मतदान के उपरांत हीरा सिंह नेताम को 07 और रामचरण सोरी को 05 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार हीरा सिंह नेताम को बहुमत के आधार पर उपाध्यक्ष पद हेतु उन्हें प्रमाण-पत्र दिया गया।