- हड़ेली से बेचा लोकनिर्माण की सड़क निर्माण कार्य मे जारी है जंगल भूमि पर अवैध उत्खनन।
- जिम्मेदारों के द्वारा कार्यवाही का न करना समझ से परे।
कोंडागाँव- जब वन मंत्री के विधानसभा इलाके की जंगल ही सुरक्षित नहीं है तो फिर राज्य के अन्य इलाकों के जंगलों की स्थिति क्या होगी यह समझा जा सकता है। यहां वन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी ही जंगल से अवैध तरीके से उत्खनन करने वालो पर कोई कार्यवाही करने से बच रहे है।
अधिकारियों को पूरी जानकारी होने के बावजूद वे आखिर ऐसे अवैध उत्खनन करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं यह समझ से परे है। हम बात कर रहे है हड़ेली से बेचा तक लोक निर्माण विभाग के द्वारा करोड़ों की लागत से बनवाये जा रहे आइडीपीएलडब्ल्यूई आरआरपी-02 के सड़क की जिसे जगदलपुर की एक संस्था द्वारा ठेके पर लेकर बनाया जा रहा है। जहाँ मिट्टी/मुरुम जंगल से निर्माणाधीन सड़क के निकट से ही अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में उत्खनन किया जा रहा है जिससे इसका सीधा असर यहां हरे-भरे पेड़ पौधों पर हो रहा है यदि इस पर समय रहते लगाम नहीं लगाया गया तो वन मंत्री के इलाके से ही वन गायब होने लगेगा। खैर देखना होगा कि, आखिर जिम्मेदार अधिकारी इस पर किस तरह की कार्रवाई करते हैं क्योंकि उत्खनन तो बड़ी मात्रा में अब भी जारी है।