राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर नाटक के माध्यम से अंधविश्वास को दूर करने किया गया प्रेरित।
कोंडागाँव- स्थानीय पीएमश्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय महात्मा गांधी वार्ड में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कक्षा नवमी एवं 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान विषय से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया गया।
जिसमें छात्र-छात्राओं को काला जादू एवं अंधविश्वास में निहित विज्ञान को समझाकर अंधविश्वास से दूर रहने के लिए नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया। जिसमें कई रासायनिक क्रियाएं भी की गई जैसे, नींबू का स्वतः लाल होना, नारियल फोड़ने पर स्वतः काला हो जाना, बिना माचिस के आग लगा, नींबू का पानी में तैरना आदि दिखाते हुये इसका वैज्ञानिक कारण बताया गया। संस्था के प्राचार्य शांतिलाल सलाम ने छात्र-छात्राओं को इनाम देकर प्रोत्साहित भी किया गया तथा विज्ञान संकाय के शिक्षक शोभा आजाद, सुमन धनेलिया,डॉ. स्मृति जैन, पदमा पांडे ने विद्यार्थियों को विशेष मार्गदर्शन भी दिया।