कोंडागाँव- नगर पालिका में नए नगरीय सरकार के विराजमान होने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है नगर पालिका कार्यालय में नवनिर्वाचित अध्यक्ष /उपाध्यक्ष के कमरे का रंग रोदन के साथ ही साज सज्जा इन दिनों चल रहा है। आपको यह बता दे की नगर पालिका के इतिहास में यह पहली दफा हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में एक ही पार्टी के लोग पार्षद बनकर आए हैं और अध्यक्ष भी इसी पार्टी के बड़ी बहुमत के साथ निर्वाचित होकर आये है। इससे तो यह तय ही है कि, नगर वासियों का भारतीय जनता पार्टी के इन पदाधिकारियो पर काफी उम्मीदें भी हैं नगर विकास को लेकर। अध्यक्ष के रूप में नरपति पटेल निर्वाचित हुए हैं वही 22 में से 20 पार्षद बीजेपी से जीतकर आये है।
अभी तिथि तय नही-
नगर पालिका में अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष व पार्षद अपनी कमान कब संभालेंगे यह फिलहाल तय नहीं हुआ है। लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि,मार्च के प्रथम सप्ताह में ही शपथ ग्रहण समारोह हो जाएगा।