गैंगस्टर की लेडी डॉन पत्नी बोली–मैं बचपन से बदमाश थी: अपने किए पर पछतावा नहीं, आनंदपाल गैंग की मेंबर नहीं थी, लॉरेंस से कभी नहीं मिली


हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी की लेडी डॉन पत्नी अनुराधा चौधरी ने कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। वह सिस्टम के हर दरवाजे पर गई लेकिन जब मदद नहीं मिली तो बगावत कर दी। अनुराधा ने खुद को बचपन से बदमाश बताते हुए कहा कि लेडी डॉन, रिवॉल्वर रानी और मैडम मिंज जैसे नाम उसे मीडिया ने दिए हैं। | Haryana Gangster Kala Jatheri Sandeep Wife Lady Don Anuradha Chaudhary Story लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की कहानी, उसी की जुबानी। राजस्थान के आनंदपाल गैंग में रहीं। लॉरेंस के साथी काला जठेड़ी से शादी की।

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *