कोंडागाँव- कुछ दिनों के बाद सहकारी समिति के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी होनी है और अब तक कई किसानों का एग्री स्टेट नहीं हो पाया है। जिसके चलते वे इस बार धान बिक्री करने से वंचित हो सकते हैं,अपनी इस समस्या को लेकर बड़ी संख्या में विकासखंड माकड़ी के बागबेड़ा के ग्रामीण कलेक्टर में अपनी मांग व शिकायत लेकर पहुंचे हैं किसानों का कहना है कि, यदि उनका धान नहीं बिका तो वे सरकारी समिति से लिए लोन को आखिर कैसे पता पाएंगे।