कोंडागाँव- स्थानीय एसपी कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक पंकज चंन्द्रा ने क्राइम मीटिंग ली। उन्होंने लंबित अपराधों के शीघ्र निकाल एवं अपराधों की रोकथाम व असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कायर्वाही पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक कायार्लय के मीटिंग हाल में हुई इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारियों के साथ अन्य शामिल रहे। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना/चैकी प्रभारियों से उनके यहां लंबित महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराध, शिकायत, गुम इंसान तथा मगर् के लंबित रहने के बारे में विस्तृत जानकारी ली और उन्हें जल्द निराकरण करने के निदर्ेश दिए।

कई मामलों में आरोपी दिगर राज्य के होने पर आरोपियों की धरपकड़ के लिये पुलिस टीम को दिगर राज्य विधिवत् रवाना होने के निदर्ेश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना/चैकी प्रभारियों को कहा कि, अपने थाना क्षेत्र में आपकी मौजूदगी सदैव बनाये रखने कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत् लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनने और निराकरण करने के साथ चलित थाना लगाकर नशामुक्ति, बाल एवं महिला सुरक्षा, घरेलु हिंसा, सायबर क्राईम, एटीएम एवं बैंक फ्राड, यातायात नियमों का पालन करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने तथा थाना के रिकार्ड के संधारण बेहतर तरीके से कराने निदर्ेषित किया गया।