कोंडागाँव- पंचायत तो एक पर विधानसभा दो जिसके चलते विकास के कार्य गांव में है शून्य। हम बात कर रहे है ग्राम पंचायत खचगांव के आश्रित ग्राम बालासर की जहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं और यही वजह है कि, ग्रामीण एक नहीं, दो नहीं, बल्कि कई दफे जिला मुख्यालय में आकर अपनी समस्याए अधिकारियों जनप्रतिनिधियों से कह चुके हैं। बावजूद उनकी समस्याओं का अंत अब तक नहीं हो पाया आखिरकार ग्रामीणों ने आगामी दिनों के लिए अपने गांव तक के पहुंच मार्ग को चंदा करके मरम्मत कर ही लिया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत ख़ज़गांव नारायणपुर विधानसभा के अंतर्गत आता है और बालासर कोंडागाँव विधानसभा के अंतर्गत जिसकी वजह से विकासक्रम काफी धीमा है, बालासर में, लेकिन ग्रामीणों को अब भी भरोसा है कि, उन्हें अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से मिले आश्वासन पर लेकिन यह आश्वासन कब फलीभूत होगा यह कह पाना फिलहाल संभव नहीं है।