विभाग प्रमुखों का घेराव करेंगे ठेकेदार राजधानी में – लंबित भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर सौंपेंगे ज्ञापन। कोंडागाँव- छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन के बैनर तले जिला ठेकेदार संघ से जुड़े सदस्य सोमवार को राजधानी रायपुर में आयोजित बैठक के बाद। नया रायपुर स्थित विभाग प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग, डब्लूआरडी, एमडी जल जीवन मिशन का घेराव कर ज्ञापन सौंपेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला ठेकेदार संघ के संगठन प्रभारी शशांक गुप्ता ने बताया कि, ठेकेदारों की वर्षों से लंबित भुगतान की मांगों को लेकर प्रदेश संगठन अपनी इस मांग को लेकर पहले भी विभागो को पत्राचार कर चुका है। बावजूद इसके कोई उचित कार्यवाही न होने के चलते अब सगठन विभाग प्रमुखों/कार्यालयों का घेराव करते हुए ज्ञापन सौपेगा जिसके लिए जिले से बड़ी संख्या में ठेकेदार राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे। वही संगठन के सचिन अमित पटेल व कोषाध्यक्ष शरद सेन ने कहा कि, त्योहारों के सीजन में भी विभाग पूर्ण हो चुके कार्यों का भुगतान करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है। जिसके चलते ठेकेदारों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय स्तर पर भी कई दफे पत्राचार किया जा चुका है।

 

  • लंबित भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर सौंपेंगे ज्ञापन।

कोंडागाँव- छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन के बैनर तले जिला ठेकेदार संघ से जुड़े सदस्य सोमवार को राजधानी रायपुर में आयोजित बैठक के बाद। नया रायपुर स्थित विभाग प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग, डब्लूआरडी, एमडी जल जीवन मिशन का घेराव कर ज्ञापन सौंपेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला ठेकेदार संघ के संगठन प्रभारी शशांक गुप्ता ने बताया कि, ठेकेदारों की वर्षों से लंबित भुगतान की मांगों को लेकर प्रदेश संगठन अपनी इस मांग को लेकर पहले भी विभागो को पत्राचार कर चुका है। बावजूद इसके कोई उचित कार्यवाही न होने के चलते अब सगठन विभाग प्रमुखों/कार्यालयों का घेराव करते हुए ज्ञापन सौपेगा जिसके लिए जिले से बड़ी संख्या में ठेकेदार राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे। वही संगठन के ज़िला सचिव अमृत पटेल व कोषाध्यक्ष शरद सेन ने कहा कि, त्योहारों के सीजन में भी विभाग पूर्ण हो चुके कार्यों का भुगतान करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है। जिसके चलते ठेकेदारों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय स्तर पर भी कई दफे पत्राचार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *