कोण्डागांव- कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने बुधवार को जिला कार्यालय परिसर से नई एंबुलेंस सेवा का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह एंबुलेंस एसबीआई फाउंडेशन के द्वारा जिला प्रशासन को प्रदाय की गई है। इसका संचालन स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यकता अनुसार जिले में मरीजों के परिवहन हेतु की जाएगी। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. आर.के. चतुर्वेदी और सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रेम मंडावी, और एसबीआई शाखा के चीफ मैनेजर श्री सपन चक्रवर्ती भी अधिकारी उपस्थित रहे।