संविदा प्रथा का पुतला दहन कर जताया हड़तालियों ने विरोध

 

  • अपनी लंबित मांगों को लेकर कोरोना वॉरियर्स अनिश्चितकालीन धरने पर।

कोंडागाँव- डीएनके मैदान में धरने पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों ने गुरुवार को भी धरने पर बैठे रहे।कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी संकट में अपनी जान की बाजी लगाकर जनसेवा को प्राथमिकता दी उन्हे उनके मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। जिले के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारीयों द्वारा मिली गई जानकारी अनुसार अन्य राज्यों मे जैसे हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, उड़ीसा, हरियाणा जैसे राज्यों मे (एनएचएम) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारीयों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध है।

जिला अध्यक्ष पोयम ने आरोप लगाया कि, विधानसभा चुनाव के दौरान मौजूदा सरकार के वरिष्ठ नेताओं ने आंदोलन का समर्थन किया और मोदी की घोषणा पत्र में नियमितीकरण का वादा भी किया था। लेकिन आज तक शासन अपनी कुम्भकरणीय नींद से जागा नही है। संविदकर्मियों का कहना है कि, हमारी 10 मुख्य मांगे सरकार जब तक लिखित आदेश मे नही दे देती तब तक हड़ताल अनवरत जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *