- – राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ता हालत कर रही हर किसी को परेशान
कोंडागाँव- बस्तर की लाइफ लाइन माने जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर 30 पर बने बड़े-बड़े गड्डो को लेकर लगातार विभिन्न संघ -संगठन से जुड़े लोग मरम्मत की मांग करते रहे हैं, लेकिन अब तक स्थिति में सुधार न होने के चलते जिला कांग्रेस कमेटी ने एक अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गड्ढे में लेटकर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी करते रहे। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, महामंत्री रितेश पटेल, सगीर खान, सकुर खान सहित अन्य मौजूद रहे।
ई