- – रिमझिम बारिश के बीच भी बैठे रहे धरने पर।
कोंडागाँव- छत्तीसगढ़ प्रदेश रसोईया विकास महासंघ के बैनर तले मोदी गारंटी की मांग को लेकर तीन दिवसीय धरने पर बैठे जिलेभर के रसोइयों ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए अपने इस प्रदर्शन का समापन किया। वही आंदोलनकारी ने यह भी कहा है कि, यदि समय रहते मोदी गारंटी व चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को सरकार पूरा नहीं करती है तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।