- – डीएफओ केशकाल के निर्देशन में की गई कार्यवाही।
कोंडागाँव- वनमंडल केशकाल की एक बड़ी कार्यवाही सामने आई है। वनमंडला अधिकारी दिव्या गौतम के निर्देशन व मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई। जिसमें पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए मुरनार से सागौन, बीजा,साल व जामुन के चिरान व बल्ली की जब्ती बनाई है। बताया जा रहा है कि जब तक की गई चिरान व बल्ली की अनुमानित कीमत दो लाख रुपया है।