- व्यापम के द्वारा आयोजित की गई थी आबकारी आरक्षक की परीक्षा।
कोंडागाँव- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा आज आयोजित की गई आबकारी आरक्षक की परीक्षा। जिले के 18 केंद्रों में निर्धारित समय पर शुरू हुई। इन केंद्रों में 4620 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। जिसमे से 3841 आवेदक ही निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों में पहुंच पाए। व्यापम के नए दिशा निर्देशों के मुताबिक परीक्षा केंद्रों में व्यवस्था की गई थी।