– आंध्रप्रदेश से लौटकर अपने घर हो रहे थे वापसी।
कोंडागाँव- नगर घड़ी के पास कुछ देर पहले ही बैठे-बैठे एक अधेड़ की जान चली गई। मृतक के भतीजे दिनेश गोटा ने बताया कि, मृतक मनकुराम गोटा निवासी पातुरबेडा जिला नारायणपुर आंध्र प्रदेश गया हुआ था जहां उसकी तबीयत खराब होने की सूचना पर मनकुराम को लाने गए हुए थे और आज सुबह बस से उतरकर बैठे ही थे कि, उसी समय उसके नाक से खून निकलने लगा और उसकी मौत हो गई।