- – कहा निर्माण कार्यो में अनियमितता पर इंजीनियर व ठेकेदार पर होगी कार्यवाही।
कोंडागाँव- नगर पालिका के निर्माण संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक क्षेत्रीय विधायक विधायक लता उसेंडी ने गुरुवार को ली। बैठक में विधायक ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि, नगरी प्रशासन विभाग अपने निर्माण कार्यो को समय सीमा में व गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कार्यों का संपादन करावे। यदि किसी भी तरह की कोई लापरवाही व कार्य में कोताही सामने आने पर। ठेकेदार के साथ ही संबंधित इंजीनियर पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए वे स्वंय जिम्मेदार होंगे। बैठक में अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, सीएमओ दिनेश डे, एसडीओ, इंजीनियर सहित अन्य मौजूद रहे।