– ठेकेदार सीमेंट/ गिट्टी की मात्रा कर रहा था कम, निर्माण कार्य में।
कोंडागाँव- नगर पालिका अपने निर्माण कार्यों को लेकर सख्त रुख अपना लिया है। अध्यक्ष -उपाध्यक्ष ने भी ठेकेदारों को पहले ही चेताया था कि, निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी सहन नहीं की जाएगी। और शायद यही वजह है कि, एक के बाद एक नजर आ रही गड़बड़ियों पर कार्यवाही की जा रही है। ताजा मामला भगत सिंह वार्ड का है जहां नाली निर्माण में मानक अनुसार ठेकेदार के द्वारा कार्य न किए जाने के चलते इसे शनिवार को तुड़वाया जा रहा है। इससे पहले भी रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में चल रहे नाले निर्माण में जेसीबी लगाकर तुड़वाया गया था। खैर अब देखना होगा कि, नगर पालिका क्षेत्र में और कितने निर्माण कार्यों पर इस तरह की कार्रवाई होगी।