युक्तियुक्तकरण से बाखरा और खंडाम के शिक्षकविहीन स्कूल को मिले शिक्षक

कोंडागांव- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सभी स्कूलों में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की उपलब्धता चाहते हैं। मुख्यमंत्री की इस सोच को शिक्षा विभाग द्वारा युक्तियुक्तकरण के माध्यम से अमलीजामा पहनाया जा रहा है और जिन शैक्षणिक संस्थानों में अतिशेष शिक्षक हैं, उन शिक्षकों की शालाविहीन व एकलशिक्षकीय शालाओं में पदस्थापना की जा रही है।
युक्तियुक्तकरण का लाभ कोंडागांव विकासखंड के खंडाम और बाखरा के प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चों को भी हुआ है। जो स्कूल पूरी तरह शिक्षक विहीन थे वहां दो-दो शिक्षकों की नियुक्ति प्राप्त हुई है। उल्लेखनीय है की कोंडागांव विकासखंड के ग्राम खंडाम में संचालित प्राथमिक शाला में जहाँ 65 बच्चे दर्ज थे, वही बाखरा में 66 बच्चों की दर्ज संख्या है। इसके बावजूद इन स्कूलों में किसी भी शिक्षक की पदस्थापना नहीं थी, वहीँ युक्तियुक्तकरण से इन स्कूलों में पढने वाले विद्यार्थियों को दो-दो शिक्षक मिले।
स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति से विद्यार्थी और पालकों के साथ-साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में भी ख़ुशी की लहर है, कि सरकार के इस निर्णय से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा और वे शिक्षकों के मार्गदर्शन में सही दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *