हेलमेट बांटकर यातायात नियमों के पालन की अपील,सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की पहल

  • नियमों का पालन करने वालों का किया गया सम्मान।

कोण्डागांव- जिला प्रशासन द्वारा आज सड़क सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन फॉरेस्ट नाका मर्दापाल तिराहा के समीप किया गया, जहाँ कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना ने बिना हेलमेट चलाने वाले दोपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए। कार्यक्रम में कलेक्टर ने हेलमेट पहनने वाले जिम्मेदार वाहन चालकों और कार में सीट बेल्ट लगाकर यात्रा करने वालों की सराहना करते हुए उन्हें गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

कलेक्टर ने लोगों से आग्रह किया कि वे सभी यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें और न केवल अपनी, बल्कि अन्य यात्रियों और राहगीरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। कार्यक्रम में राहगीरों और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर कुल 50 हेलमेट वितरित किए गए, साथ ही 12 सड़क सुरक्षा मित्रों को भी हेलमेट प्रदान कर उनकी भूमिका की सराहना की गई। इस दौरान  जिला पंचायत सीईओ  अभिनाश भोई, अपर कलेक्टर  चित्रकांत चाली ठाकुर, जिला परिवहन अधिकारी  अतुल असैया, यातायात प्रभारी मुकेश जोशी, लीड बैंक मैनेजर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *