कोंडागाँव- जिला मुख्यालय के राम मंदिर तालाब के बण्ड पर नगर पालिका के द्वारा सौन्द्रीयकरण के दौरान लगाए गए रेलिंग कुछ देर पहले बारिश के चलते ढह गया।और रेलिंग तालाब में जा गिरा समय रहते यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो पास ही लगे बिजली के ट्रांसफार्मर भी धराशाही हो सकता है।
ज