- संयुक्त संचालक का अचौक निरीक्षण।
कोंडागाँव- जिला मुख्यालय के नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण शुक्रवार को नगरीय प्रशासन विभाग बस्तर के संयुक्त संचालक मिथिलेश अवस्थी ने किया। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए तो वहीं दोषियों पर गड़बड़ी मिलने पर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है।
उन्होंने अटल परिसर और आकांक्षी शौचालय को समय सीमा में पूर्ण करने की बात कही है। इसके साथ ही वे श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर भी प्रशिक्षण में पहुंचे वहां की व्यवस्था से रूबरू हुए। इस मौके पर सीएमओ दिनेश डे, एसडीओ सहित इंजीनियर मौजूद रहे।