- पीड़ित किसान कर रहे हैं मुआवजे की मांग
कोंडागाँव- जिला मुख्यालय से सटे कोकोडी पंचायत में बने मक्का प्लांट शुरुआती दौर में किसानों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। उक्त बातें पीड़ित किसानों ने मक्का प्लांट के अधिकारियों से मिलकर कही। किसानों ने बताया कि, प्लांट की स्थापना से हम काफी खुश हैं, लेकिन फिलहाल हमारे लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। क्योंकि यहां से निकलने वाला गंदा व केमिकल युक्त पानी हमारे खेतों में जाकर खेतों के साथ ही फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। प्लांट स्थापना के पूर्व ही प्लांट से निकलने वाले गंदा पानी व अन्य डस्ट को प्लांट परिसर में ही निष्पादन किये जाने की बात हम ग्रामीण किसानों से कही गई थी, लेकिन फिलहाल इसका पालन नहीं हो रहा है जिससे हम परेशान हो चले हैं।
य