– मामला जिले के स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़ी का।
कोंडागाँव- जिले के स्वास्थ्य विभाग में पिछले कुछ वर्षों में हुए गड़बड़ियों की जांच पूरी होने के साथ ही रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। विधानसभा सत्र के दौरान विधायक लता उसेंडी के प्रश्नों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, जांच की रिपोर्ट आ चुकी है। जिसमें 11 अधिकारी कर्मचारी दोषी पाए गए हैं जिसमें दो सीएमएचओ, दो डीपीएम शामिल हैं। जिन्हें नियमानुसार नोटिस जारी किया गया है। हालांकि अपने सवालों की जवाब लेती हुई विधायक उसेंडी बार-बार सदन में यह कहती रही कि,क्या इस मामले पर ईडब्लूओ से जांच करवाएंगे और संबंधितो पर निलंबन की कार्यवाही करेंगे क्या पर मंत्री ने कहा कि, विभाग सक्षम है।